इंदौर। राऊ स्थित जीवन ज्योति बालिका गृह आश्रम से लापता हुई दो नाबालिगों को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को राऊ पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी ने दोनों बालिकाओं को मेघनगर स्थित किराए के मकान में छुपाकर रखा था। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी दो बार इसी तरह की वारदात कारित कर चुका है। पुलिस को आश्रम की अधीक्षिका सीमा गुप्ता द्वारा ने 25 मार्च को बताया था कि वहां से दो नाबालिग गायब हो गई है, जिन्हें परिवार, रिश्तेदारों में तलाशा, लेकिन कोई पता नहीं चला। आशंका है दोनों को अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन एक विनोद कुमार मीना ने टीम गठित कर आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए। बालिकाओं को तलाशने मुखबीर सक्रिय किए। वहीं, पूर्व में इस तरह की वारदात कर चुके संदेहियों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि एक नाबालिग को पूर्व में आरोपी अजित डामोर उर्फ एलिस निवासी ग्राम कुण्डला जिला झाबुआ ले गया है। आरोपी पर पूर्व में थाना कालीदेवी जिला झाबुआ एवं थाना कोतवाली झाबुआ में भी अपराध पंजीबध्द है। वह लगातार अपना स्थान बदल रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मेघनगर नाका से पकड़ा। आरोपियों को पकडऩे वाली टीम को पुलिस 5-5 हजार रुपए इनाम देगी।
इंदौर
आश्रम से लापता नाबालिग मिली, मेघनगर स्थित मकान से पुलिस ने किया बरामद
- 06 Apr 2024