इंदौर। आष्टा के समीप सोमवार की दोपहर में हाइवे पर हुए सड़क हादसे में इंदौर के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में भोपाल इंदौर हाईवे पर कोटरी किलेरामा के बीच एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वही 2 घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और बाद घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया घटना में कार सवार विशाल पिता सुंदर दास मंगतानी उम्र 35 वर्ष निवासी इंदौर की मौत हो गई। वहीं कार में ही सवार युवक गौरव पिता रमेश टेकवानी निवासी इंदौर एवं रिक्शा सवार अशोक पिता तुकाराम निवासी इंदौर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इंदौर
आष्टा के समीप सड़क हादसा, इंदौर के युवक की मौत
- 13 Jul 2021