Highlights

इंदौर

आड़ा बाजार के बाद मच्छी बाजार में भी खुदाई

  • 10 Dec 2021

इंदौर। आड़ा बाजार क्षेत्र में ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के लिए सडकों को खोदने के बाद अब मच्छी बाजार क्षेत्र में यह कार्य शुरू हो गया है। वहां कई हिस्सों में नर्मदा की लाइन बिछाने के लिए करीब 15 दिनों तक कार्य चलेगा।
जिन क्षेत्रों में पानी की नई टंकियां निगम द्वारा शुरू की जाना हैं, वहां की नई सप्लाय लाइनें बिछाने के लिए माथापच्ची चल रही है। इसी के कारण सडकों की बदतर हालत हो रही है। निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाई गई करीब दस टंकियों को दिसम्बर तक शुरू करने की तैयारी है। निगम ने लाइन बिछाने वाली कंपनी रामकी और एलएंडटी को सप्लाय लाइनें बिछाने के काम तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते कई क्षेत्रों में सडकों की खुदाई कर लाइन बिछाई जा रही है। आड़ा बाजार , जवाहर मार्ग, पंढरीनाथ और मंडी क्षेत्र के बाद अब मच्छी बाजार क्षेत्र में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने के लिए दो दिनों से काम शुरू किया गया है। मुख्य मार्ग की सडकों पर कई जगह खुदाई चल रही है और अफसरों के मुताबिक यह कार्य 15 दिनों तक चलेगा।