Highlights

खेल

इंग्लैंड-भारत के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन गिरे 13 विकेट, इंग्लैंड ने 53/3 पर खत्म किया दिन

  • 03 Sep 2021

लंदन के ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 53/3 पर दिन का खेल खत्म किया। इससे पहले क्रिस वोक्स के 4 विकेट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 191 पर ऑलआउट किया था। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर (57 रन) टॉप-स्कोरर रहे।