Highlights

खेल

इंग्लैंड में काउंटी एकादश के साथ अभ्यास मैच में मयंक को मौका

  • 20 Jul 2021

डरहम। चोटिल शुभमन गिल की जगह पर मयंक अग्रवाल मंगलवार से काउंटी एकादश (काउंटी सेलेक्ट इलेवन) के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में शामिल होंगे। भारतीय टेस्ट एकादश में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक उनके सबसे अच्छे दोस्त केएल राहुल नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेट के पीछा मोर्चा संभालेंगे।
इस मैच को प्रथम श्रेणी मुकाबले का दर्जा हासिल है, जो भारतीय टीम के साथ पिछले कई वर्षों में पहला मौका है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना था कि ह्यआधिकारिक मैचह्ण के होने से सभी खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिलता है। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक विशुद्ध प्रथम श्रेणी का मैच मिले।
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद पंत ने लंदन में 10-दिवसीय पृथकवास पूरा कर लिया है और ह्यठीक हो रहे हैंह्य लेकिन उनका डरहम में टीम के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में शामिल होना बाकी है।
बीसीसीआई के इस अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, ह्यअगर पंत अभ्यास मैच के लिए समय पर पहुंच जाते, तो भी उन्हें मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त आराम दिया जाएगा। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं है लेकिन नॉटिंघम में शुरूआती टेस्ट से पहले अच्छी तरह से अभ्यास करने की आवश्यकता होगी।ह्ण
उन्होंने कहा, ह्यपंत और एहतियात के तौर पर पृथकवास में समय बिता रहे ऋद्धिमान साहा दोनों पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
टीम प्रबंधन की नजरें हालांकि मयंक पर होगी क्योंकि चोटिल शुभमन गिल के श्रृंखला से बाहर होने के बाद पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ उनकी सलामी जोड़ी बनाने की संभावना है। मयंक आॅस्ट्रेलिया दौरे से अच्छे लय में नहीं हैं। आॅस्ट्रेलिया में रोहित के आने के बाद वह अंतिम 11 से बाहर हो गए थे।