इंदौर। पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 3 साल पहले डॉक्टर ने एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया था । जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी । लंबी जांच के बाद अब डॉक्टर को मुलजिम बनाया गया है । रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि आनंद वसुनिया के अनुसार आरोपी डॉक्टर का नाम डॉक्टर तबरेज अंसारी पिता शफीक अंसारी निवासी स्नेह लता गंज है । डॉक्टर अंसारी पर आरोप है कि साल 2018 में उन्होंने तरुण पिता दीपक नामक 12 साल के बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया था। तरुण को सर्दी और बुखार हो गई थी। उसके परिजन डॉक्टर अंसारी के पास इलाज के लिए ले गए थे । इंजेक्शन लगने के बाद तरुण को इंफेक्शन फैल गया । दो-तीन दिन में ही उसकी मौत हो गई थी परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने आयुष अधिकारी से जानकारी मांगी कि डॉक्टर अंसारी की डिग्री के अनुसार उन्हें इंजेक्शन लगाने और दवाई देने का अधिकार है या नहीं। आयुष अधिकारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने माना कि डॉक्टर तबरेज अंसारी ने गलत इंजेक्शन लगाया था जिसके कारण तरुण
इंदौर
इंजेक्शन से मासूम की मौत, 3 साल बाद केस दर्ज
- 27 Nov 2021