इंदौर। चंदन नगर, हीरानगर और तुकोगंज में चाकूबाजी की वारदातें हो गई। चंदन नगर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके भाई पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है।
बीती रात सुखलिया में भी युवक पर चाकू से हमला किया गया। उस पर आरोपियों ने तीन से ज्यादा चाकू के वार किये। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। वहीं तुकोगंज में भी बीती रात चाकूबाजी की वारदात हो गई।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक राजनगर में रहने वाले सॉफ्टवेअर इंजीनियर अमन मालवीय ने बताया कि देर रात इलाके में रहने वाला तन्ना और उसके दो साथी जोर-जोर से बात कर रहे थे। वह देखने बाहर आया। तो तन्ना से विवाद हो गया।
अमन और तन्ना के बीच मारपीट भी शुरू हो गई। इस दौरान अमन का भाई अनिकेत बचाव के लिये आया तो आरोपियों ने चाकू निकाले। जिसमें अमन के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं अनिकेत की पसली में आरोपियों ने चाकू मार दिया।
आरोपी मौके से भाग गए। बाद में दोनों भाईयों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से रैफर कर एमवाय किया गया। पुलिस ने तन्नू ओर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक सवार को मारे चाकू
हीरानगर इलाके में बीती रात बाइक सवार गोविंद पुत्र जगदीश निवासी सुखलिया पर जनकपुरी के यहां बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। गोविंद के शरीर पर तीन से ज्यादा चाकू के निशान मिले। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लूट के इरादे से गोविंद पर हमला करने की बात सामने आ रही है।
वहीं तुकोगंज इलाके की पहाडिय़ा होटल के पास महेन्द्र निवासी कम्पेल पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। देर रात उसे भी उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। ्
इंदौर
इंजीनियर और उसके भाई को मारे चाकू, बाइक सवार पर लूटने की नीयत से हमला
- 19 Jan 2024