Highlights

भोपाल

इंजीनियर को हनीट्रैप में फंसाया : महिला बोली- पति मुझ पर ध्यान नहीं देता, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

  • 04 May 2022

भोपाल। भोपाल में हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर को प्रेम जाल में फंसाकर 15 लाख रुपए वसूल लिए। इतनी रकम देने के बाद भी महिला और उसके साथी पैसे की मांग करते रहे। इंजीनियर ने बताया कि महिला पैसा नहीं मिलने पर वीडियो वायरल करने और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती रही। गोविंदपुरा पुलिस ने महिला, उसके पति समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
निजामुद्दीन कॉलोनी अयोध्या बायपास में रहने वाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर (63) ने पुलिस को बताया कि नवंबर-दिसंबर 2021 में उनके पास अज्ञात मोबाइल नंबर (6262846450) से मिस कॉल आया। उन्होंने रिटर्न कॉल किया। इसमें समरीन नाम की महिला ने मोबाइल पर बात करना शुरू किया। समरीन ने उन्हें बताया कि उसका शौहर उस पर ध्यान नहीं देता, खर्च के लिए पैसे नहीं देता। उसने कई समस्याओं का जिक्र कर इंजीनियर से दोस्ती कर ली। इसके कुछ दिन बाद समरीन उसे मुलाकात करने बुलाने लगी।
दोनों के बीच दो-तीन बार मुलाकात हुईं। 29 दिसंबर 2021 को इंजीनियर विजय मार्केट, गोविंदपुरा में समरीन से मिलने पहुंचा। दोनों कार में बैठकर जा रहे थे। इसी समय सोहेल बैग, अमान, पप्पू खान ने कार को जबरदस्ती रोक लिया। तीनों ने वीडियो बनाया। धमकी दी कि तुम मेरे दोस्त की पत्नी के साथ घूम रहे हो। मैं अभी उसको फोन करके बुलाता हूं। तीनों ने इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी। डरा धमका कर उनसे पैसों की अड़ी डालने लगे। इंजीनियर ने तुरंत ही 40 हजार रुपए पेटीएम कर दिए। इसके बाद 90 हजार कैश दिए।
पति ने भी धमकाया, पैसे नहीं दिए तो...
इंजीनियर को लगा कि कैश देने के बाद अब उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। इसी बीच समरीन का पति निसार उर्फ इसरार ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि तुमने मेरी पत्नी के साथ गलत किया है। पत्नी महिला थाने, ऐशबाग, ईंटखेड़ी में स्नढ्ढक्र करा चुकी है। अगर पैसे नहीं दिए, तो जेल में बंद करवा दूंगा। धमकी से डरे इंजीनियर ने समरीन, निसार, इनाम तीनों ने उनसे 7 लाख 20 हजार रुपए लिए। इंजीनियर का कहना कि आरोपियों को वे अब तक 15 लाख 47 हजार रुपए दे चुके हैं।
केस वापस लेने के लिए लिखवाया सहमति पत्र
इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि 13 फरवरी को आरोपियों ने जाल बुनकर नोटरी के पास सहमति पत्र बनवाया। उसमें लिखवाया कि आपके खिलाफ केस वापस ले लेंगे। आरोपियों ने सहमति पत्र पर भी उनसे हस्ताक्षर कराए। इंजीनियर ने बताया कि आरोपियों ने उनकी एक्टिवा से 2 लाख रुपए लिखा हुआ चेक भी छीन लिया।
पैसा नहीं होने पर दुकान-घर बेचने का दबाव
15 लाख रुपए मिलने के बाद भी आरोपी उनसे पैसे मांगते रहे। हाल ही में समरीन ने उसे दुकान और घर बेचकर और पैसे देने की मांग रख दी। इस पर उन्होंने वकीलों से मिलकर कानूनी सलाह ली। इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया। स्नढ्ढक्र की जानकारी लगते ही आरोपी फरार हो गए।