दूसरी घटना आॅटो ड्रायवर करता था छात्रा से हरकत
इंदौर। पुलिस ने निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा की शिकायत पर जय मंडलोई के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। इसी तरह की एक और घटना में आटो ड्रायवर नाबालिग छात्रा से हरकत करता था। यह बात उसने परिजनों को बताई तो वे उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया।
पहली घटना में बाणगंगा पुलिस को छात्रा ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सैकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। जय भी पढ़ाई करता है। 1 अगस्त को जब वह अरविदो पंप के पास से जा रही थी। तो वहां पर जय आया और रास्ता रोकते हुए कहा कि वह उसे पंसद करता है, बात करना है। छात्रा ने इनकार कर दिया और आगे बढ़ गई। इसके बाद लगातार जय उस पर बात करने के लिये दबाव बनाने लगा। फिर उसने एक दिन रास्ते में रोककर सुसाइड की धमकी दी। ब्लेड से अपना हाथ काट लिया। उसके पीछा करने और इस तरह की हरकत से परेशान होकर छात्रा ने शुक्रवार को उसकी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज करा दिया।
इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने ही सातवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के पिता की शिकायत पर आॅटो ड्राइवर शैलेन्द्र पर पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में पढ़ाई करने जाती है। शैलेन्द उन्हें लाने ले-जाने का काम करता है। शनिवार की शाम जब छात्रा के पिता घर आए तो पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल से आने के बाद से काफी घबराई हुई है। उससे पूछा तो रोते हुए बताया कि आॅटो वाले अंकल गंदे तरीके से देखते है। कहते है कि वह उसे पसंद करते है, यह बात घर पर किसी को मत बताना। अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। पत्नी की बात सुनकर छात्रा के पिता ने उससे बात की ओर थाने ले जाकर पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया।
इंदौर
इंजीनियरिंग छात्र ने छात्रा से की छेड़छाड़
- 02 Dec 2024