निगम आयुक्त के निर्देश को किया दरकिनार, स्ट्रीट लाइट बंद रहने की शिकायत पर इंजीनियर को हटाया
इंदौर। इंदौर नगर निगम में इंजीनियर को काम में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। उसे शहर से हटाकर गोशाला भेज दिया गया है। दीपावली पर्व को लेकर नगर निगम आयुक्त ने साफ-सफाई, सड़क पेचवर्क और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस काम में लगातार लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर आयुक्त ने इंजीनियर देवेंद्र झाला को बिजली विभाग से हटाकर गोशाला भेज दिया है। अब वह वहां की व्यवस्था देखेंगे।
नगर निगम आयुक्त ने एक सप्ताह पहले अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें शहर में दीपावली के चलते स्वच्छता, सड़क पेचवर्क और विद्युत पोल पर लगी व्यवस्था के दुरूस्तीकरण का कहा था। जोन क्रमांक 5 के वार्ड 17 में नगर निगम के बिजली विभाग के इंजीनियर देवेन्द्र झाला लगातार लापरवाही बरत रहे थे। इस मामले में अपर आयुक्त और आयुक्त के पास शिकायतें पहुंची थी। त्योहारों के सीजन में बिजली समस्या को लेकर जनता को हो रही समस्या से आयुक्त प्रतिभा पाटिल नाराज हो गईं। उन्होंने इंजीनियर को मंगलवार को यशंवत सागर स्थित गोशाला भेज दिया। आयुक्त ने साफ तौर पर कहा कि अगले आदेश तक देवेन्द्र झाला को वहीं बने रहने होगा। इसके साथ ही वहां की व्यवस्था संभालना होगी।
दो सप्ताह में एक दर्जन के लगभग कर्मचारियों को हटाया
नगर निगम आयुक्त ने पिछले दो सप्ताह में एक दर्जन के लगभग कर्मचारियों को हटाकर उन्हें अलग अलग स्थानों पर भेजा है। जोन क्रमांक 14 में जल विभाग में लापरवाही करने वाले अभिषेक हार्डिया व रवि पटेल को हटाकर ट्रेंचिग ग्रांउड ओर अन्य जोन पर भेजा गया। पंढरीनाथ इलाके में कारवाई करते हुए निगमकर्मी को अन्य स्थान पर भेजा गया था। इसके साथ ही कई लोगों को बतौर सजा के तौर पर ट्रेंचिग ग्रांउड में आयुक्त ड्यूटी करवा रही है। सभी पर अलग अलग विभागों में लापरवाही के आरोप लगे थे।
इंदौर
इंजीनियर ने बरती लापरवाही तो भेजा गोशाला
- 04 Nov 2021