इंदौर। एमआर 10 में रहने वाले एक इंटीरियर डेकोरेटर की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। तबीयत बिगडऩे पर उसके दो दोस्त रविवार रात में अस्पताल लेकर पहुंचे। रात में परिवार के लोगों को एमवाय अस्पताल पहुंचने पर कॉल किया तो पता चला कि इंटीरियर डेकोरेटर की मौत हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक भाग्य लक्ष्मी कॉलोनी में रहने वाले अरुण (35) पुत्र भरत वर्मा को उसका दोस्त अभिषेक व एक अन्य रविवार शाम एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां अरुण की देर शाम मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि अरुण की रावजी बाजार इलाके में साइट है।
दोस्त अभिषेक ने मोबाइल पर कॉल कर शाम करीब साढ़े पांच बजे जानकारी दी कि अरुण की तबीयत खराब हो गई है। वह उसे अस्पताल लेकर आया है। इसके बाद परिवार के लोगों ने एमवाय अस्पताल में संपर्क किया। जहां डॉक्टरों ने अरुण की मौत होने की जानकार दी।
दोस्तों के साथ जाने का कहकर गए
अरुण के परिवार में बड़े भाई तरुण ने बताया कि अरुण अपनी पत्नी खुशबू से दोस्तों के साथ घूमने जाने का कहकर गया था। घर से जाने के बाद अरुण ने साइट पर सामान भी रखवाया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दोस्तों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अरुण के परिवार में एक बेटा और बेटी है। अरुण के पिता की कोरोना कॉल में मौत हो चुकी है।
इंदौर
इंटीरियर डेकोरेटर की संदिग्ध मौत, दोस्त ने अस्पताल में भर्ती कर परिवार को सूचना दी, परिवार पहुंचा इससे पहले दम तोड़ा
- 11 Sep 2023