Highlights

जबलपुर

इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की ज्यादती का विरोध

  • 24 May 2021

जबलपुर। पुलिस और नागरिकों के बीच हुई मारपीट व विवाद की घटनाओं को लेकर पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि रामपुर चौक पर पुलिस ने मारपीट कर महिला का सिर फोड़ दिया।
लार्डगंज क्षेत्र में मॉर्निक वॉक के लिए निकले लोगों के साथ अभद्रता की गई। विजयनगर में सरेआम वृद्ध व उनके स्वजन को धमकाया गया। इन घटनाओं से पता चलता है कि पुलिस नागरिकों के साथ ज्यादती करने पर उतारू है। हालांकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल का कहना है कि नागरिकों के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की जा रही है।
रामपुर में मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण महिला के सिर में चोट आई थी। उन्होंने कहा कि जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल संबंधी आदेश का पालन कराया जा रहा है। इधर, रविवार को घर से मास्क पहने बगैर निकले तीन हजार 74 लापरवाहों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ कार्रवाई कर 3 लाख 7 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया। बिना ठोस वजह के घरों से निकलकर घूमने वाले 327 लोगों को पकड़कर अस्थाई जेलों में भेजा गया। कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वाले 56 व्यापारियों के खिलाफ 188, 269, 270 समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि कोरोना संक्रमण दर में कमी आ रही है। इसलिए नागरिकों की भूमिका और बढ़ गई है कि वे कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए महामारी का खतरा दूर करें।