नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. इस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए विदेशों मे अवैध तरीके से कॉल की जा रही थी, जिसके चलते भारत सरकार के दूरसंचार विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा था.
इस मामले में बुलन्दशहर के रहने वाले एक शख्स नबाब खान को गिरफ्तार किया गया है. यह टेलीफोन एक्सचेंज जीएसएम और एसआईपी ट्रंक इंटरनेट कॉलीग पर आधारित था.
स्पेशल सेल को कुछ खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद अंसारी रोड, दरियागंज में रेड की गई और तब यह पता चला कि कटियाल हाउस के तीसरे माले पर इसे चलाया जा रहा था.
स्पेशल सेल और टेलीफोन विभाग की टीम ने रेड की और दो सर्वर बरामद किए है. इसमें 2500 लाइन जुड़ी हुई थी. साथ ही स्पेशल सेल ने 3 हाईस्पीड राउटर्स और 3 लैपटॉप बरामद किए हैं
इससे पहले, 14 जनवरी को भी इस तरह का एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज झिलमिल कालोनी शहादरा से पकड़ा गया था. यहां से भी फर्जी कॉल करने के तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए थे
दिल्ली
इंटरनेशनल अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़
- 16 Jul 2021