Highlights

इंदौर

इंडेक्स मैडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से मिशन खिदमत ए खल्क इंदौर द्वारा दो दिवसीय निशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • 03 Sep 2021

इंदौर। मिशन खिदमत ए खल्क इंदौर द्वारा बुधवार से दो दिवसीय निशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हाजी करीम जमातखाना लोहा गेट चंदननगर पर आयोजित किया गया, आयोजक इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री इमामुद्दीन तिगाला ने बताया कि शिविर में आयुष्मान भारत योजना से अनुबंधित सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा बुधवार एवं गुरुवार को दोपहर 11 से 3 बजे तक शिविर चलेगा। शिविर आयोजक इमामुद्दीन तिगाला, डॉक्टर लतीफ एवं महमूद खान ने बताया कि निरामयम आयुष्मान मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज हो सकता है,शिविर में निसंतान दंपतियों के लिए आईवीएफ का निशुल्क इलाज एवं कुपोषित बच्चों का भी निशुल्क इलाज किया जा रहा है। बुधवार को शिविर का उदघाटन  क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला के कर कमलों से हुआ.. इस दौरान विधायक संजय शुक्ला, कांग्रेस नेता दीपू यादव सहित अन्य अतिथियों ने शिविर स्थल पर पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया। शिविर शुभारंभ के पूर्व ही बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिए थे। आयोजक शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री इमामुद्दीन तिगाला ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कोई भी व्यक्ति आकर अपना निशुल्क इलाज करवा सकता है।