कोरोना में बंद हो गई थीं सूरत, शिर्डी, चंडीगढ़, जोधपुर और वाराणसी की फ्लाइट
इंदौर। कोराना के चलते बंद पड़ी इंडिगो की 5 फ्लाइट फिर से शुरू होने जा रही हैं। कंपनी ने साल के अंत तक इसे चालू करने का फैसला लिया है, लेकिन इसके लिए अभी कोई तारीख का चयन नहीं किया गया है। शहर से अन्य शहरों को जोडऩे के लिए पहले 24 फ्लाइट सभी कंपनियों द्वारा संचालित की जाती थी, लेकिन कोरानाकाल के बाद से धीरे-धीरे शहरों से कनेक्टिविटी का काम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत सूरत, शिर्डी, चंडीगढ़, जोधपुर और वाराणसी के लिए इंडिगो साल के अंत तक फिर से इन शहरों में आवाजाही शुरू करना चाह रही।
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल के बाद सभी एअरपोर्ट से हटाए गए प्रतिबंधों के बाद अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। कंपनी ने इसे फिर से चालू करने का फैसला लिया है। कुछ समय पहले सूरत के लिए चालू होने वाली फ्लाइट को लेकर कंपनी औपचारिक घोषणा कर चुकी थी। इंदौर से अन्य देशों में जाने वाले फ्लाइट में यात्रियों की संख्या अच्छी है। जिसमें अन्य कंपनियां भी अपनी बंद पड़ी सेवाएं शुरू करने का मन बना रही है। एअरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक कोरोना को लेकर सभी यात्रियों का टेस्ट भी किया जा रहा है।
इंदौर
इंडिगो की 5 फ्लाइट फिर शुरू होंगी
- 28 Sep 2021