1 मार्च से शुरू हुई उड़ान के बार-बार निरस्त होने से यात्री हो रहे परेशान
इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए संचालित की जाने वाली इंडिगो कंपनी की उड़ान को मंगलवार को फिर निरस्त कर दिया गया। इंडिगो कंपनी आठ दिनों में चार बार इस उड़ान को निरस्त कर चुकी है। इस उड़ान के निरस्त होने से इसमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो कंपनी ने फरवरी में यात्रियों की कमी के चलते इस उड़ान को बंद कर दिया था। इसके बाद इसी माह 1 मार्च से ही दोबारा इस उड़ान को शुरू किया गया है। तय शेड्यूल के अनुसार यह उड़ान सुबह 7.25 बजे चेन्नई से इंदौर आकर 8 बजे वापस चेन्नई जाती है। लेकिन कंपनी ने मंगलवार को एक बार फिर बिना पूर्व सूचना के इस उड़ान को निरस्त कर दिया। इससे पहले भी कंपनी 8, 11 और 13 मार्च को इस उड़ान को निरस्त कर चुकी है। एजेंटों के मुताबिक, अभी भी कंपनी को इस उड़ान में पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे कंपनी उड़ान को निरस्त कर रही है। चेन्नई के लिए सीधी कोई अन्य उड़ान न होने के कारण जिन यात्रियों ने इस उड़ान में बुकिंग करवाई थी, वे परेशान होते रहे।
कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या में आई थी कमी
गौरतलब है कि जनवरी माह में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक इजाफा होने पर यात्रियों ने यात्रा करना ही बंद कर दिया था। जिस कारण केवल जनवरी माह में इंदौर से 541 उड़ानें निरस्त की गई थीं। इससे एयरपोर्ट के यात्री संख्या में काफी कमी आ गई थी। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक यही स्थिति बरकरार थी। लेकिन मार्च के शुरूआत से हालात में सुधार होना चालू हुआ है। अब इंदौर से रोजाना औसतन 60 शेड्यूल उड़ानें संचालित की जा रही हैं। मार्च माह के अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल से इंदौर से यात्रियों की संख्या और उड़ानें दोनों बढ़ जाएंगी।
इंदौर
इंडिगो कंपनी की इंदौर से चेन्नई उड़ान इस माह में चौथी बार निरस्त
- 16 Mar 2022