इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर देर रात आने वाली सबसे आखिरी उड़ान के रूप में शुरू हुई पुणे फ्लाइट को कंपनी ने एक माह से भी कम समय में बंद कर दिया है। यह फ्लाइट रात 2.45 बजे पुणे से इंदौर आती थी। इसके कारण देर रात पुणे से इंदौर आने वाले यात्रियों को अब ये सुविधा नहीं मिल पाएगी। इंडिगो एयर लाइंस ने 1 मार्च से ही देर रात की पुणे-इंदौर के बीच नई फ्लाइट की शुरूआत की थी। यह फ्लाइट (6ई-284) रात 1.15 बजे पुणे से रवाना होकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचती थी, लेकिन कंपनी ने कल रात से ही इसे बंद कर दिया है। इस फ्लाइट की वजह से देर रात पुणे से इंदौर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही थी, लेकिन काफी देर रात की होने के कारण इसे शुरूआत से ही पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे थे। दूसरी ओर 1 अप्रैल से इंदौर एयरपोर्ट रनवे से जुड़े कामों के कारण रात 10 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा, ऐसे में इस फ्लाइट का संचालन होना संभव भी नहीं था। इन्हीं कारणों को देखते हुए कंपनी ने इस फ्लाइट को बंद कर दिया है।
इंदौर
इंडिगो ने बंद की देर रात की पुणे उड़ान
- 25 Mar 2022