Highlights

मनोरंजन

इंडियन आइडल : सलीम मर्चेंट ने भी कहा 'मुझे भी तारीफ करने के लिए कहा गया'

  • 01 Jul 2021

टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 काफी चर्चा में रहता है। बीते दिनों इस शो में गेस्ट बनकर आए दिग्गज गायक और एक्टर किशोर कुमार के बेटे अमित के खुलासों के बाद ये शो काफी विवादों में रहा। उन्होंने शो खत्म होने के बाद मेकर्स पर जानबूझकर सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करने का आरोप लगाया था। अब इस पूरे मामले में मशहूर गायक और म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
सलीम मर्चेंट ने हाल ही में रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बताया कि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है, लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सुनी उनकी बात। शायद इसी वजह से आज मैं कोई जज की सीट पर नहीं बैठा हूं।' सलीम मर्चेंट के अनुसार ऐसा कई बार हुआ है जब उन्होंने गलती करने पर भी कंटेस्टेंट्स की तारीफ की, लेकिन स्पष्ट किया कि यह नकली नहीं था। उन्होंने कहा, 'मैं इसलिए नहीं करता हूं क्योंकि मुझे कहा गया है तारीफ करना। मैं तारीफ इसलिए करता हूं कि किसी की खामिया निकालने के बजाय मैं खूबी देखता हूं।'