एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए टैलेंट और बेहतर फिजीक की जरूरत होती है. शारीरिक रूप से अगर आप फिट हैं और बॉडी अच्छी बनी है तो आपको काम मिल सकता है. एक्टर अली गोनी ने टीवी इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बनाई है. यह 'ये कहां आ गए हम' और 'ये हैं मोहब्बतें' में नजर आए थे. यहां से इन्होंने दर्शकों के दिल में खुद के लिए जगह बनाई. इसके बाद यह रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रहे. बेस्टफ्रेंड जैस्मिन भसीन संग इनके प्यार के चर्चे रहे. दोनों ने एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार इसी शो में किया. इसके अलावा अली गोनी ने 'नच बलिए 9', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' में हिस्सा लिया. फैन्स इनका बेसब्री से स्क्रीन पर वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक्टर किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने में कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. जब एक्टर से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह स्टेरॉइड्स पर हैं और उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया है. कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन करने से पहले वह शेप में आना चाहते हैं.
मनोरंजन
इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए टैलेंट और बेहतर फिजीक की जरूरत - अली गोनी
- 14 Jul 2021