Highlights

इंदौर

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो शुरू

  • 09 Mar 2024

विजयवर्गीय बोले; उद्योगों में इंदौर में बहुत स्कोप, देश में ढाई गुना बढ़ा है एक्सपोर्ट
इंदौर। आज इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो में 350 स्टॉलों पर रॉ मटेरियल, पाट्र्स आदि भी होंगे। शुभारंभ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। एक्सपो 4 दिन तक रहेगा। इसमें बड़े मशीन निमार्ताओं के इंदौर आने से विजिटर्स को मशीनों का लाइव डेमो देखने का मौका मिलेगा।
लाभ गंगा गार्डन में आयोजित एक्सपो का आयोजन इंडियन प्लास्ट पैक फोरम, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र (अकटढ) और बीएनआई द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो में मुख्य रूप से बड़े मशीन निमार्ता और कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगी।
उद्योगपतियों से चर्चा, सम्मान समारोह और टॉक शो आदि का आयोजन भी किया जाएगा। मप्र के सभी प्रमुख शहरों में ब्रांडिंग और रोड शो के माध्यम से उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में मुंबई, दिल्ली सहित सभी महानगरों से बड़े उद्योग समूह और निमार्ता शामिल होंगे।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में उद्योगों को लेकर बहुत स्कोप है। देश में बीते सालों में ढाई गुना एक्सपोर्ट बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मंशा है कि देश में ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट हो। उन्होंने कहा कि अगले पांच में साल इंदौर में एक्सपो सेंटर बनाया जाएगा। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, और उत्तर प्रदेश से भी उद्योगपति भाग लेंगे। इसमें ऐसे प्रॉडक्ट्स और कंपनियां शामिल होंगी जो पहली बार टियर-2 शहरों में आ रही हैं। मुख्य मशीन बनाने वाली कंपनियां जयश्री मशीन टूल्स, ज्योति उठउ, भव्या मशीन टूल्स, मेहता केड केम, लेजर टेक्नोलॉजी, कृष्णा शॉट ब्लास्ट, अइङ लेजर, महक उठउ सहित अनेक मशीन निमार्ता कंपनियां शामिल हो रही हैं। सभी प्रकार की मशीनरी एवं टूल्स, सोलर कंपनियां इसमें भाग ले रही हैं।