इंदौर। कान्ह नदी समेत नालों में फैक्ट्री का गंदा पानी छोडऩे पर रोक के बावजूद इन्हे रोका नहीं जा सका है। लाख समझाने के बाद भी जब मामला नहीं रुका तो सख्ती की जा रही है। गुरुवार को इस दिशा में कार्रवाई की गई थी। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंडस्ट्रियल वेस्ट सीधा नदी एवं नालों में छोड़कर पर्यावरण प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाइयों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अपर कलेक्टर पवन जैन द्वारा चंद्रगुप्त चौराहा के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की दो फेक्ट्री टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्री एवं प्रतिभा पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड का प्रोडक्शन यूनिट सील करने की कार्रवाई की गई।
प्रशासनिक एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम द्वारा उक्त फेक्ट्रियों के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्री के परिसर में ना ही कोई एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है एवं इंडस्ट्रियल वेस्ट को सीधा नाले में डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी तरह प्रतिभा पैकवेल प्राइवेट लिमिटेड का एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद पाया गया। केन्द्र एवं राज्य शासन के नियमानुसार एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट में प्रायमरी ट्रीटमेंट के पश्चात ही दूषित पानी को कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जा सकता है। बिना प्रायमरी ट्रीटमेंट के ऐसा करना प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का उल्लंघन है। उक्त नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों फेक्ट्रियों के प्रोडक्शन यूनिट सील किये गये तथा आगामी 48 घंटों में ईटीपी प्लांट शुरू करने के निर्देश भी दिये गये।
इंदौर
इंडस्ट्रियल वेस्ट सीधा नालों में छोडऩे पर कार्रवाई जारी
- 25 Dec 2021