तड़के ही सारी बसें तैयार थी, रास्ते में होटल एसोसिएशन ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत
इंदौर। भोपाल में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में भाग लेने इंदौए आए खरगोन के करीब 2 हजार आदिवासी सोमवार तड़के भोपाल के लिए रवाना हो गए। इनके लिए पर्याप्त बसों की तैयारियां कर ली गई थी। प्रशासन द्वारा रास्ते में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नाश्ते के पैकेट व पानी की बोतलें साथ में दी गई। इसके साथ ही रास्ते में इंदौर होटल एसोसिएशन द्वारा इनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
वैसे रविवार रात भोजन करने के बाद प्रशासन द्वारा इन्हें टूथ पेस्ट, ब्रश, साबुन, तेल, शेविंग का सामान आदि की किट दे दी गई थी। इस बीच कलेक्टर मनीष सिंह ने तड़के 4 बजे विभिन्न स्थानों पर तैनात अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा की और स्थिति जानी। इधर रात को अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के बाद सुबह 5 बजे सभी आदिवासी उठे और नहाने व चाय पीने के बाद ये सभी बसों से रवाना हो गए। इंदौर में ये लोग नेहरू स्टेडियम सहित बायपास स्थित कॉलेज, होस्टल आदि में ठहरे हुए हैं। यहां इनके लिए 60 से ज्यादा बसों का इंतजाम किया गया था। अधिकारियों द्वारा हर बस की मॉनिटरिंग की जा रही थी कि क्षमता से ज्यादा लोग नहीं बैठे। सुबह 7 बजे तक सभी को इंदौर से रवाना कर दिया गया। कुछ स्थानों परस चार्टर बसें भी थी, उसमें भी इन्हें रवाना किया गया।
इसके बाद रास्ते में बायपास पर इंदौर होटल एसोसिएशन द्वारा इनका स्वागक सत्कार हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी व अन्य ने भी इन्हें नाश्ते व भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए। कलेक्टर मनीषसिंह ने बताया कि भोपाल में कार्यक्रम होने के बाद वे ये सभी फिर इंदौर लौटेंगे और फिर इन्हें अगले दिन खरगोन के लिए रवाना किया जाएगा।
इंदौर
इंदौर आए आदिवासी भोपाल रवाना
- 15 Nov 2021