ट्रैफिक पुलिस बढ़ती दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने की कर रही कवायद
बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर जिले की सीमा में 6 ब्लैक स्पॉट हैं। जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। हाइवे पर हो रही इन सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के मकसद से बुरहानपुर ट्रैफिक पुलिस और एनएचआई यानी नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की इंदौर से आई टीम द्वारा जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट का सर्वे कर दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है।
दुर्घटना रोकने के इन उपायों में हाइवे पर जरूरी स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवाना, रोड साइड अतिक्रमण हटाना, सड़क पर आ रही झाडिय़ां कटवाना। रोड मार्किंग करते हुए चेतावनी बोर्ड लगवाने के कार्य किए जा रहे हैं।
टीम द्वारा इच्छापुर की ओर से कार्य शुरू करते हुए दो ब्लैक स्पॉट अंतुरली फाटा और बोरसल फाटा पर कार्य पूर्ण हो चुका है। मोहना नदी पुल, आईटीआई कॉलेज के पास कार्य जारी है। बचे ब्लैक स्पॉट पर भी इसी तरह कार्य किया जाएगा।
आमजन से पुलिस ने की अपील
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में आमजन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे लेकर बुरहानपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें - जैसे नशे की हालत में वाहन न चलाए, हाइवे पर नियंत्रित गति से वाहन चलाए, बाइक चलाते समय हेलमेट पहने, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाए, ट्रैफिक सिग्नल्स फॉलो कर आमजन अपना कर्तव्य निभाते हुए दुर्घटनाओं को कम करने में सहयोग करें।
बुरहानपुर
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिंहित किए
- 02 Jun 2022