Highlights

इंदौर

इंदौर-उज्जैन संभाग के 1352 मतदान बूथों पर बिजली नहीं, 700 बूथों पर दिए अस्थायी कनेक्शन

  • 07 Nov 2023

इंदौर। मतदान के लिए सरकारी अमला तैयारियों में जुटा है। इस बीच इंदौर-उज्जैन संभाग में कुल 1300 से ज्यादा बूथ ऐसी जगह बनाए गए हैं जहां बिजली की व्यवस्था ही नहीं है। एक रात पहले पोलिंग पार्टी बूथों पर पहुंचेगी। ऐसे में अब ऐसे बूथों पर अलग से बिजली की व्यवस्था की जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी तेजी से कार्य कर रही है। आयोग के आदेश पालन में जिन मतदान केंद्रों पर बिजली के स्थायी कनेक्शन नहीं है, वहां अस्थायी कनेक्शन देने का कार्य कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में तेजी से किया जा रहा हैं।
तेजी से चल रहा कनेक्शन देने का काम
जिला निर्वाचन कार्यालय, रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त सूची के अनुसार कंपनी क्षेत्र में 1352 बूथों पर बिजली के स्थायी कनेक्शन नहीं थे। इन सभी स्थानों कंपनी के इंजीनियरों द्वारा टीमें बनाकर अस्थायी कनेक्शन तेजी से दिए जा रहे है। अब तक करीब 700 बूथों पर कनेक्शन दिए जा चुके है। इन 700 अस्थायी कनेक्शन वाले बूथों में इंदौर ग्रामीण के 21 बूथ भी सम्मिलित हैं। शेष रहे बूथों पर भी निर्वाचन आयोग के अनुसार कनेक्शन अगले सप्ताह तक प्रदान कर दिए जाएंगे।
1300 से ज्यादा में कनेक्शन नहीं
कंपनी क्षेत्र में कुल 18300 के करीब बूथ है। इनमें से 1352 ऐसे हैं, जहां स्थायी कनेक्शन नहीं है, वहां अस्थायी कनेक्शन तेजी से दिए जा रहे हैं। मतदान दिवस पर भी नोडल अधिकारी बूथों, चुनाव सामग्री वितरण व जिला निर्वाचन केंद्र इत्यादि पर माकूल व्यवस्था करेंगे। - अमित तोमर, एमडी