सांवेर। 28 जुलाई को इमरान बैग पुत्र गुलाबनवी बैग निवासी महाकाल रोङ कोट मोहल्ला थाना महाकाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पत्नी अंजुम बी के साथ बाइक से इंदौर से उज्जौन आ रहा था। जैसे ही खंडेलवाल तिराहे के पास पहुंचा तभी एक बिना नंबर की बाइक पर तीन ल़ङके आए और पत्नी का बैग छीन कर भाग गए। बैग में मोबाइल और 2000 रुपये थे। मैंने 100 नम्बर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और ग्राम बडोदिया खान के पास घेराबंदी कर बाइक सवारों को रोका। इससे बाइक का संतुलन बिगड गया और वे गिर पड़े। इसके बाद वे खेतों की भागने लगे। लेकिन राहगीरों की मदद से तीनों को पकड़ लिया गया। पानोड फाटे पर पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम आयुष उर्फ भेरु उर्फ भूपेन्द्र कुमावत पुत्र दिनेश कुमावत निवासी ग्राम धमनाई जिला इंदौर थाना खुडैल हाल मुकाम विकास नगर पालीवाल किराना के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर, गौरव पिता कल्लू पाल जाति गडरिया नि. ग्राम बमुरिया अतईखेडा जिला अशोकनगर हाल मुकाम विकास नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर व सौरभ पिता राजेश पाखरे नि. नैनोद मल्टी नया बसैरा ब्लाक वम.न. 316 गांधीनगर इंदौर बताया। आरोपितों ने इंदौर-उज्जैन रोड पर लूट के कई अपराध स्वीकार किए।
इंदौर
इंदौर- उज्जैन हाईवे लुटेरी गैंग पुलिस की गिरफ्त में
- 30 Jul 2021