Highlights

इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब तक बिजासन सड़क पर कब्जा नहीं लिया

  • 01 Apr 2022

इंदौर। इंदौर अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के काम में गति नहीं आ रही है। हवाई पट्टी चौड़ी हो रही है लेकिन बिजासन टेकरी वाली सड़क का कब्जा साल भर बाद अब तक भी नहीं लिया गया।
इस सड़क को एयरपोर्ट के विस्तार की योजना में शामिल कर लिया गया था। साल भर पहले ही सुपर कॉरिडोर से रिंजलाय गांव होकर धार अहमदाबाद रोड व पीथमपुर पहुंच मार्ग की सड़क बन गई। उद्घाटन भले ही नहीं हुआ लेकिन सड़क पर यातायात जनता जनार्दन ने ही चालू कर दिया फिर भी बिजासन वाली सड़क का कब्जा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने क्यों नहीं लिया ? इस मामले में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा गया है। ढीली ढाली रफ्तार से एयरपोर्ट का विस्तार कब तक चलता रहेगा। इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार का काम अब तेज किया जाना चाहिए। जो काम हफ्तेभर का है उसे एक साल क्यों लग रहा है। इसमें किसकी लापरवाही है। इस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।