इंदौर। अमेरिका द्वारा अपने सैनिकों के अफगानिस्तान से वापस बुलाने के बाद वहां मची उथल पुथल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक इनपुट जारी किया है। इसके आधार पर देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर भी कड़ी सख्ती करने के निर्देश दिए गए है। इसके चलते यहां पर विशेष सतर्कता बरतने का कहा गया है। यात्री और उनके सामान की जांच और कड़े तरीके से करने के साथ स्टाफ की भी सख्त जांच करने के लिए कहा गया है। प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले पहुंचे। जिससे असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरटी की तरफ से देश के सभी राज्यों के डीजीपी, उड़ान कंपनियों के साथ प्रमुख एयरपोर्ट के निदेशकों को एक गोपनीय पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रमों को लेकर हमें सर्तकता बरतने की जरूरत है। इसलिए सभी विशेष सतर्कता बरते। पत्र के अनुसार मुख्यद्वार पर यात्रियों की कड़ी जांच तो की ही जाए। इसके अलावा कर्मचारियों की भी जांच की जाए। ग्रांउड हैडलिंग स्टाफ पर भी कड़ी निगरानी की जाए। व्यवसायिक उड़ानों के अतिरिक्त चलने वाले निजी विमान और एयर एबूलैंस की भी नजर रखी जाए। सूत्रों ने बताया कि पत्र में लिखा है कि हवाई अड्डों के आसपास ड्रोन,ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारों पर भी नजर रखी जाए। वहीं पार्किंग में भी लगातार वाहनों पर नजर रखी जाए। इधर प्रबंधन ने आदेश मिलने के बाद सिक्योरटी बढ़ा दी है। वहीं यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि वे जल्द पहुंचे जिससे उनकी जांच में लगने वाले समय से उड़ान प्रभावित नहीं हो। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर एयरपोर्ट से विमान के अपहरण की सूचना से सनसनी मच गई थी। हालांकि बाद में यह धमकी देने वाले को हिरासत में लिया गया था।
इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता
- 04 Sep 2021