नागरिकों की भलाई के लिए नि:स्वार्थ रूप से काम करने वाले प्रबुद्धजनों का हुआ सम्मान
इंदौर।इंदौर शहर के इसी स्वर्णिम इतिहास और गौरवशाली वर्तमान का जश्न गुरुवार को जूनी इंदौर स्थित बड़ा रावला परिसर में पूरी शानो-शौकत के साथ मनाया गया। मौका था इंदौर के 306 वां स्थापना दिवस का। हर वर्ष की तरह इस उत्सव को राव राजा श्रीकांत मंडलोई जमींदार, रानी माधवी मंडलोई जमींदार, युवराज वरदराज मंडलोई जमींदार, राजबाई श्रिया मंडलोई जमींदार के सानिध्य में इंदौर स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा आयोजित किया गया।
पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के प्रकोप के कारण इस आयोजन को बेहद सादगी से मनाया गया था परंतु इस वर्ष शहर की भलाई के लिए काम करने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित करने के लिए भव्य तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेसहारा बुजुर्गों की सेवा करने वाली समाज-सेविका श्रीमती भाग्यश्री खरखडिय़ा को 'रावराजा रतन अलंकरण' से सम्मानित किया गया। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए काम करने वाले 'भारत की बेटी फाउंडेशन' की संस्थापक सुरभि मनोचा चौधरी और झुग्गी बस्ती के बच्चों तक शिक्षा का उजाला पहुंचाकर उनके होंठों पर मुस्कान लाने वाले ऑपरेशन स्माइल के संस्थापक आरक्षक संजय सांवरे को भी सम्मानित किया गया।
इंदौर
इंदौर के 306 वां स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
- 04 Mar 2022