Highlights

इंदौर

इंदौर की गोपनीय बैठक से भाजपा में अटकलों का दौर

  • 02 Dec 2021

इंदौर । सोमवार की रात इंदौर में बिना किसी पूर्व सूचना के संगठन प्रमुख की बैठक से म0प्र0 में राजनैतिक पारा चढ़ गया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष बी.डी. शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में गोपनीय बैठक हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना किसी पूर्व सूचना और बिना प्रोटोकॉल के हवाई अड्डे से सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री देर रात वापिस भोपाल लौटे।
इस गोपनीय बैठक में 8 कुर्सियां लगाई गई थी। स्थानीय विधायक एवं संगठन पदाधिकारियों को बैठक से दूर रखा गया। इस बैठक के पूर्व भोपाल में उक्त नेताओं की बैठक एवं चर्चा हो चुकी थी। 2 दिन बाद पुन: इंदौर में उक्त नेताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों की बैठक से राजनीति का पारा चढ़ गया है। इस बैठक के बारे में संगठन और सत्ता के पदाधिकारी कोई भी खुलाशा नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
इस गोपनीय बैठक को लेकर जो चचार्एं चल रही हैं। उसमें कैलाश विजयवर्गीय के भतीजे एवं पूर्व पी.ए. के छापे तथा डिजियाना समूह से जोड़ा जा रहा है। चचार्ओं में नेतृत्व परिवर्तन, मंत्री मंडल विस्तार को लेकर भी अटकलों का दौर चल पड़ा है। बहरहाल पिछले 1 सप्ताह में भोपाल और इंदौर में सत्ता और संगठन के बीच चल रहे बैठकों के दौर, विधायकों और मंत्रियों से अलग-अलग समूहों के बीच की गई चर्चा ने भाजपा नेताओं को चिंता और हैरानी में डाल दिया है। इंदौर की बैठक के बाद एक बार फिर सत्ता में फेरबदल के कयास भी लगने शुरू हो गए हैं।