नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिए लाखों रुपए, दोनों गिरफ्तार
इंदौर। रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले पति-पत्नी को कोतवाली पुलिस ने इंदौर से पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने गणेश तलाई के आतिश घोघले की शिकायत पर खजराना इलाके में रहने वाले संदीप दास व पत्नी पारूल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। उसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस को पता चला कि आरोपी इंदौर में उनके घर पर है। इस पर टीम खंडवा से इंदौर पहुंची और दंपती को उनके घर से पकड़ लिया। उनका एक साथी नेलसन अभी गिरफ्त से बाहर है। आतिश का आरोप है कि तीनों ने उसे झांसा दिया था कि वह रेलवे में नौकरी लगवाएंगे। इसके लिए आतिश ने उन्हें जीवनभर की जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर 8 लाख रुपए तक दे दिए। इसी तरह, इंदौर के आशीष श्रीवास, देवास के प्रदीप चौधरी और रतलाम के आशुतोष कनाडिया से भी उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे।
इंदौर
इंदौर के ठगोरे दंपति ने खंडवा में युवक को ठगा
- 24 Jan 2022