ल्पलाइन में प्रदेश में 53
इंदौर। सीएम हेल्प लाइन में शिकायतें दूर करने के मामले में टॉप टेन टीआई में इंदौर के लसूडिया थाने को 171 शिकायतें मिली। 121 को संतोष होने पर बंद करवा दिया गया। अब पेंडिंग शिकायत नहीं है। बाणगंगा में 163 में से 112 शिकायतें बंद कर दी गई हैं। प्रदेश में 53 टीआई काम में चुस्त निकले। सबसे ज्यादा इंदौर के दस हैं। देवेंद्र सिंह, नरेंद्रसिंह रघुवंशी, दीपक बघेल, आलोक श्रीवास्तव, अजय वर्मा, विनोद सिंह छवई, विनायक शुक्ला, रामकुमार व संतोष दूधी शिकायत दूर करने वालों में टॉप पर हैं। इंदौर से संतोष सिंह यादव, सविता चौधरी, तहजीब काजी, इंद्रेश त्रिपाठी, दिनेश वर्मा, सतीश पटेल भी सीएम हेल्प लाइन का काम करने वालों में शामिल हैं।
आमतौर पर सीएम हेल्प लाइन को लेकर पुलिस पर फर्जी तरीके से मामले बंद या रफा दफा करने के आरोप लगाए जाते हैं लेकिन ईमानदारी से प्रकरण सुलझाने वालों की भी कमी नहीं है।
इंदौर
इंदौर के दस टी.आई टॉप टेन में, सीएम हे
- 02 Apr 2022