यात्रियों के लिए राहत भरी खबर,लंबे समय से इन ट्रेनों की उठ रही थी मांग
इंदौर। इंदौर को चार समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिली है। रेलवे बोर्ड ने इंदौर से वैष्णव देवी,इंदौर-पुणे,महू-दानपुर और इंदौर से भिवानी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे द्वारा ये ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि जिन जगहों के लिए ट्रेन चलाई गई है वंहा यात्रियों की अ'छी खासी भीड़ रही है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इंदौर से वैष्णो देवी के लिए सम स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 17 मई से शुरू होगी यह ट्रेन इंदौर से रात में 11.&0 बजे चलकर अगले दिन रात में 12.&0 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं इंदौर से पुणे के लिए साप्ताहिक ट्रेन 18 मई से शुरू होगी। इंदौर से ये ट्रेन सुबह 11.15 बजे रहवाना होकर करीब रात & बजे के आसपास पुणे पहुंचेगी। इसी तरह महू से दानापुर के बीच भी साप्ताहिक ट्रेन चलाई गई है। ये ट्रेन 15 फरवरी को अपने पहले सफर के लिए 2.50 बजे महू से रवाना हुई और इंदौर करीब &.25 बजे पहुंची और फिर यंहा से दानापुर के लिए रवाना हुई 16 फरवरी को उक्त ट्रेन करीब 4.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से भिवानी के लिए ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। 15 मई को ये ट्रेन भिवानी के लिए रवाना हुई वहीं 19 मई को भी ये ट्रेन भवानी जाएगी। ये ट्रेन शाम 7.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इंदौर
इंदौर को मिली चार समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की सौगात
- 16 May 2023