Highlights

इंदौर

इंदौर की युवती से उज्जैन की होटल में दुष्कर्म, एक साल तक शादी का झांसा देकर ज्यादती करता रहा युवक

  • 12 Feb 2022

इंदौर। राजस्थान का युवक इंदौर की एक युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी युवती को उज्जैन लाया। उसने महाकाल क्षेत्र स्थित होटल में भी ज्यादती की। गुरुवार को महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
चित्रा नगर, इंदौर निवासी 22 वर्षीय युवती फाइनल ईयर की छात्रा ने राजस्थान के मंगलौर अमरपुरा निवासी कुंदन हाड़ा पर आरोप लगाया है की कुंदन ने अपने साथी की मदद से उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर 12 फरवरी 2021 से लगातार दुष्कर्म करता रहा। छात्रा को बहला कर इंदौर से महाकाल दर्शन कराने के बहाने उज्जैन भी लाया और महाकाल के समीप कोट मोहल्ला स्थित होटल अमृत पैलेस में ज्यादती की। लगातार शोषण के बाद युवती ने शादी का कहा तो कुंदन ने इंकार कर दिया। युवती ने पहले इंदौर के विजय नगर थाने में शिकायत के लिए पहुंची। वहां पुलिस ने जीरो पर कायमी कर घटना उज्जैन में होने से केस गुरुवार रात महाकाल थाने भेज दिया । सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि कुंदन के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी की भी तलाश शुरू कर दी।