भू-सर्वेक्षण के दौरान नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा
इंदौर। इंदौर जिले के जूनी इंदौर तहसील क्षेत्र के रेसीडेंसी एरिया को भू-सर्वेक्षण के अधीन अधिसूचित किया गया है। मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) के अनुसरण में कलेक्टर एवं जिला सर्वेक्षण अधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा भू-सर्वेक्षण प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयुक्त भू-अभिलेख मध्यप्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक भू-सर्वेक्षण 212023-2023, 12 मई 2023 जो कि राजपत्र में प्रकाशित की गई है। इसमें वर्णित क्षेत्र रेसीडेंसी एरिया भू-सर्वेक्षण के अधीन अधिसूचित किया गया है।
अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी ने बताया है कि भू-सर्वेक्षण के दौरान नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा। जिसमें समस्त खातेदारों के नाम, उनके अंश, दायित्व तथा सुखाचार अधिकार अभिलिखित किए जाएंगे तथा ग्रामों के लिए निस्तार पत्रक तथा वाजिब-उल-अर्ज भी तैयार किया जायेगा। उन सभी व्यक्तियों से जो कि प्रभावित हो सकते हैं, उनसे यह अपेक्षा की गई है, कि वे उक्त सर्वेक्षण संक्रियाओं के दौरान अपने क्षेत्र में उपस्थित रहें तथा अभिनियोजित कर्मचारियों को सहयोग करें। भूमि में उनके स्वत्व, सीमाओं, अंशों, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध कराएं। यह समस्त भूमिस्वामी के हित में होगा। भूमिस्वामी अपने दस्तावेजों को कलेक्टर कार्यालय के कक्ष कमांक 112 में 15 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 (सोमवार से शुक्रवार) तक कार्यालयीन समय में जमा करायें। दस्तावेजों की जाँच उपरांत शासकीय अभिलेख का निर्माण किया जा सकेगा।
इंदौर
इंदौर के रेसीडेंसी एरिया के भू-सर्वेक्षण प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी
- 15 Feb 2024