क्लच ने शामिल किया अपनी सूची में, देश ही नहीं ग्लोबल स्तर पर रोशन हो रहा इंदौर का नाम
इंदौर। इंदौर की स्टार्टअप कंपनी ह्यमोशन गिलिटीह्ण को बेस्ट ग्लोबल चैम्पियन स्टार्टअप की सूची में स्थान मिला है। इंटरनेशनल ह्यरेटिंग एंड रिव्यू एजेंसी- क्लचह्ण ने बेस्ट परफॉर्मिंगक्रिएटिव स्टार्टअप हिमांशु चतुवेर्दी की सूची में शामिल किया है। ह्यमोशन गिलिटीह्ण के फाउंडर हिमांशु चतुवेर्दी ने 5 साल पहले स्टार्टअप शुरू किया था। अब हार्ले डेविडसन, डिज्नी और पोर्शें जैसी कंपनियां उनकी क्लाइंट हैं। इंदौर के इस स्टार्टअप का एक आॅफिस अमेरिका में भी है। वहीं स्टार्टअप का टर्न आॅवर 15 करोड़ रुपए है।
मोशनजिलिटी शहर का एक ऐनिमेशन स्टार्टअप है। जिसकी शुरूआत हिमांशु चतुवेर्दी और कोमल चतुवेर्दी ने 12वीं कक्षा में मिली स्कॉलरशिप के रुपयों से की थी। कंपनी 2017 से लगातार देश की टॉप कंपनी में से एक बनी हुए है, और 2020 से ग्लोबल कंपनी की सूची में शुमार है और इस वर्ष टॉप ग्लोबल चैम्पियन चुनी गई है।
कंपनी के फाउंडर हिमांशु चतुवेर्दी बताते है क्लच द्वारा हर स्तर पर कंपनी को परखा जाता है। कौन उनके क्लाइंट है, उन्होंने कंपनी को क्या रिव्यू दिए है, कितने समय में वो वर्क कम्पलीट करके देते है, कितना क्रिएटिव वर्क करके वो अपने क्लाइंट्स को देते है।
15 करोड़ रूपए है टर्नओवर
स्टार्टअप की को फाउंडर कोमल ने बताया कि स्टार्टअप की मार्केट वैल्यू 50 करोड़ रुपए है। हिमांशु ने अपने स्टार्टअप में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए सैलरी पर क्रिएटिव हेड, कंसेप्ट हेड जैसी नौकरियां दी हैं। वहीं हिमांशु ने 5 साल में अपनी सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। वह अपनी ही कंपनी में मात्र 15 हजार रुपए प्रति माह में काम कर रहे हैं। हिमांशु बताते हैं कि वह विश्व के कई देशों की बड़ी कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं। डिज्नी जैसे विश्व के सबसे बड़े एनिमेशन हाउस के लिए भी एनिमेशन तैयार करते हैं। एएक्सएन सहित कई विदेशी चैनल्स के लिए भी स्थाई तौर पर काम कर रहे हैं। जबकि पोर्शे, मर्सिडीज, हार्ले डेविडसन, एडनॉक (यूएई की तेल निर्यातक कंपनी) के लिए स्थायी तौर पर काम करते हैं।
इंदौर
इंदौर का स्टार्टअप ग्लोबल चैम्पियन की सूची में शामिल
- 11 Dec 2023