इंदौर । इंदौर नगर निगम को इंदौर सोलर सिटी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर आने का इंतजार है । आने वाले दिनों में इंदौर विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जब मुख्यमंत्री इंदौर आएंगे तो उसके साथ ही नगर निगम का सोलर सिटी पोर्टल लॉन्च किया जाएगा ।
मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में सांची को आज लॉन्च किया गया । जब सांची की इस सफलता का ढोल मध्य प्रदेश में बजने लगा तो इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा इंदौर को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल की गई । उन्होंने सबसे पहले इंदौर शहर के नगर निगम के सारे बगीचों में सोलर पर आधारित प्रकाश की व्यवस्था करने और नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए ग्रामीण क्षेत्र में सोलर पर आधारित हाई मास्ट लगाने का फैसला लिया ।
इसके साथ ही यह तय किया गया कि शहर के सभी 85 वार्ड में से हर वार्ड में एक कॉलोनी में सोलर के प्रकाश की व्यवस्था की जाए । इस कॉलोनी के हर घर में सोलर पैनल लगाया जाए । यह कार्य कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों के द्वारा स्वयं ही अपने घरों में कराया जाए । इसके लिए नगर निगम की ओर से उन्हें वेंडर उपलब्ध कराया जाए जो की केंद्र सरकार की योजना के अनुसार सब्सिडी देखकर सोलर पैनल लगाने का काम करें ।
सोलर सिटी पर निगम ने तैयार किया पोर्टल
इस कार्य को अंजाम देने के लिए नगर निगम के द्वारा इंदौर सोलर सिटी पर फोकस किया हुआ एक पोर्टल बनाया गया है । इस पोर्टल पर अपना पंजीयन करने वाले नागरिकों को सारी जानकारी मिल जाएगी और ऐसे सारे वेंडर के नाम, पते और फोन नंबर भी मिल जाएंगे । इस पोर्टल की लांचिंग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर आगमन का इंतजार किया जा रहा है । जब चौहान इंदौर की यात्रा पर आएंगे तो उनके द्वारा इस पोर्टल को लांच कर दिया जाएगा ।
सीएम से मांगा समय
बताया गया है की आने वाले दिनों में इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के लोकार्पण समारोह के लिए भी मुख्यमंत्री से वक्त मांगा गया है । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब मुख्यमंत्री आएंगे तब उनके द्वारा नगर निगम के इस पोर्टल को भी लॉन्च कर दिया जाएगा ।
इंदौर
इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिए निगम ने शुरु की तैयारियां
- 07 Sep 2023