Highlights

इंदौर

इंदौर की स्वच्छता को धूमिल करने वाले लोगों के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई

  • 12 Dec 2023

पार्षद और जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में करेंगे सफाई अभियान में सहयोग
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर देश में लगातार छह बार से नंबर वन है। अब सातवीं बार अव्वल आने की उम्मीद सर्वेक्षण-2023 में है, क्योंकि पिछले दिनों सर्वेक्षण हो गया और अब बस रिजल्ट आने का इंतजार है। इधर, सर्वेक्षण के बाद से शहर में सफाई व्यवस्था को बिगड़ते देख महापौर ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए है जो कि इंदौर की स्वच्छता को धूमिल कर रहे है। उन्होंने शहरवासियों के साथ ही पार्षद और जनप्रतिनिधि से अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील भी की है।
देश में लगातार छह बार नंबर वन आने वाले इंदौर को स्वच्छता का सिरमौर बनाए रखने में महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगे हुए है, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण होने के बाद से शहर में कई जगह कचरा नजर आने के साथ गंदगी फैली रहती है। यह देखते हुए महापौर भार्गव ने शहरवासियों से अपील की है कि वह इंदौर की स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए निगम के निर्धारित कचरा संग्रहण वाहनों में ही कचरा दें। यहां-वहां कचरा न फेंकें। उन्होंने निगम के 19 जोन पर तैनात समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों, सीएसआइ और दरोगा को निर्देशित किया कि शहर में खुले स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर कचरा एवं गंदगी करने वाले लोगों, यहां- वहां कचरा फेंकने व थूकने और खुले में पेशाब करने वाले लोगों के खिलाफ सतत कार्रवाई करें। इसके तहत चालान बनाकर तगड़ा जुमार्ना लोगों से वसूल किया जाए। संभवत: यह कार्रवाई आज से ही निगम स्वास्थ्य अमला शुरू करेगा।
इसके साथ ही नो थू-थू अभियान एवं रेड स्पॉट अभियान का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी सख्ती से कार्रवाई करते हुए बड़ी चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शहर के जनप्रतिनिधियों और समस्त 85 पार्षदों से भी आग्रह किया गया है कि वह अपने वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों स्वच्छता सहयोग करें ।