गंदगी देख भड़के महापौर, निरीक्षण पर निकले थे
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को सफाई को लेकर तीखे तेवर दिखाए। सफाई में छह साल से लगातार नंबर वन आ रहे शहर के वार्डों में गंदगी देख वे भड़क गए। उन्होंने सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया कि ये कहना बंद करें कि हमारे पास कर्मचारी नहीं हैं। जितने लोग हैं उसी में आपको काम करना पड़ेगा। सफाई के साथ अब बिल्कुल भी लापरवाही नहीं चलेगी। सभी जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में भेजो। महापौर को कहना पड़ा कि हम जहां रहते हैं कम से कम वो वार्ड तो ठीक से साफ करो। हालांकि इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव बुधवार सुबह इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के तीन वार्डों 82, 83 और 84 का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वार्डों के निरीक्षण के दौरान उन्हें रहवासियों ने समस्या बताई और दुकानों के बाहर गंदगी देख वे भड़क उठे। उन्होंने मौके पर जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाई।
महापौर ने कहा दरोगा ये कहना बंद करें कि हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। जितने लोग हैं उसी में आपको काम करना पड़ेगा। पूरा शहर गंदा पड़ा है। आपके वार्ड में मैं 25 जगह बता दूंगा कि कहां पर गंदगी है।हमको पता है कौन कैसा काम करता है, हम रोज यही देखते हैं। गाड़ी के साथ कोई एनजीओ वाला नहीं घूमता है, दुकानों के बाहर कचरा पड़ा रहता है। सफाई व्यवस्था को मजाक बनाकर रख दिया है।
कम से कम हम जहां रहते है वहां तो सफाई होनी चाहिए, वहां तो शिकायत नहीं आनी चाहिए। इन सब के खिलाफ कार्रवाई करो। इन सबको ट्रेंचिंग ग्राउंड में भेजो। सफाई के साथ अब बिल्कुल भी लापरवाही नहीं चलेगी। अब तो डंडा ले कर ही निकालना पड़ेगा।
लगातार करते है वार्डों में निरीक्षण
ये पहला मौका नहीं है जब महापौर अपनी टीम के साथ वार्डों का निरीक्षण करने निकले हों। इसके पहले भी लगातार शहर के कई वार्डों का निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान लापरवाही नजर आने पर वे जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुके हैं और उन्हें जमकर फटकार भी लगा चुके है। ऐसा ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जितने भी लोग है उसमें दरोगा को काम करना पड़ेगा किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। सफाई को लेकर कोई लापरवाही नजर अंदाज नहीं की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों ने संभाला मैदान
देखा जाए तो आगामी माह में मध्यप्रदेश में चुनाव होना है। चुनावी माहौल के चलते जनप्रतिनिधियों ने भी मैदान संभाल लिया है। अलग-अलग तरह से लोगों का समर्थन भी लिया जा रहा है। महापौर भी लगातार इंदौर की सड़कों पर उतर कर अलग-अलग वार्डों में लगातार निरीक्षण कर रहे है।
इंदौर-1 के विधायक शुक्ला ने साधा निशाना
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सफाई कर्मियों को धमकी दी है। शुक्ला ने कहा महापौर के इस कृत्य की निंदा की जाना चाहिए है। शुक्ला ने कहा कि जिन सफाईकर्मियों ने इंदौर को पिछले 6 सालों से सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव दिलाया है, उन्हें धमकाना गलत है। महापौर का यह कथन घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है।
यह कथन सफाई कर्मियों के साथ अपमानजनक व्यवहार है। शुक्ला ने कहा कि अब तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है जब नगर निगम के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा सफाईकर्मियों के साथ इस तरह के कथन के साथ संवाद किया गया हो।
इंदौर
इंदौर की सफाई का मजाक बना दिया है
- 11 May 2023