Highlights

इंदौर

इंदौर के सराफा व्यापारी लापता मयंक सोनी की लाश मुंबई के जमजम होटल में  मिली, डिप्रेशन का  चल रहा था इलाज

  • 04 Sep 2021

इन्दौर। छोटा सराफा व्यापारी लापता मयंक की लाश गुरुवार को मुम्बई के एक होटल मे  मिली थी।ज्ञात है कि मयंक तीस अगस्त को परिवार में बिना किसी को कुछ बताये घर से चले गये थे।तब तीस आगस्त को मयंक के  छोटे भाई लोकेश ने थाना सराफा में  गुमशुदगी दर्ज करवाया था,छोटे भाई लोकेश के मुताबिक मयंक करीब सात बजे मयंक ने।दुकान बन्द किये बिना नौकर से थोड़ी देर में आता हू कहकर  बाहर चला गया।जब घंटों बाद भी मयंक नही लोटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरु कर दी।नही मिलने पर छोटे भाई लोकेश ने सराफा थाने में  गुमशुदगी दर्ज करवाई।   
जांच अधिकारी एस आई जितेन्द्र कुमार के अनुसार गुमशुदगी दर्ज होते ही मयंक की तलाश शुरु कर दी गयी,तलाश में  सीसीटीवी फुटेज निकाले गए तो पाया मयंक राजवाडा स्तिथ शराब दुकान के बाहर हाथ में बैग लिए दिखाई दिये पुलिस मयंक को तलाश कर ही रही थी की गुरुवार की दोपहर मयंक की पत्नी निकिता के पास मुंबई पुलिस का कॉल आया की मुंबई की जमजम होटल में लाश मिली है साथ ही कमरे में शराब की दो बोतल भी पाई गयी है।मयंक की पत्नी निकिता एवं छोटे भाई लोकेश ने बताया कि पिता मयंक सोनी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं,और माँ भी लकवाग्रस्त है इसी को लेकर मयंक परेशान रहते थे और करीब सात साल से अवसाद में जी रहे थे जिसकी वज़ह से डिप्रेशन में आ गए थे जिसका इलाज चल रहा था संभावना है कि वह डिप्रेशन की वजह से ही घर से चला गया था फिलहाल मयंक की मौत का अधिक शराब पीने से हुई या उसने खुदकशी की स्पष्ट नही हो पाया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।