Highlights

इंदौर

इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे के लिए तीन महीने रात में निर्माण कार्य को हरी-झंडी

  • 18 Jan 2024

रात में सुरंग के बाहर काम किया तो निरस्त होगी अनुमति, रखना होगी निगरानी
इंदौर। इंदौर-खंडवा-एदलाबाद हाईवे का निर्माण जल्द पूरा किए जाने को लेकर फिर एक बार नियमों को ताक पर रख दिया। वन विभाग ने रात में सुरंग के भीतर काम करने की अनुमति दी। इस बार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) पर कुछ पाबंदी लगाई है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरंग के बाहर काम करने पाया जाता है तो अनुमति को निरस्त कर दिया जाएगा। विभाग ने तीन महीने काम करने की छूट दी है। अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य को लेकर वनकर्मियों को निगरानी करने के निर्देश भी दिए है।
दरअसल सड़क निर्माण को लेकर चोरल के जंगलों में काम किया जा रहा है, जिसमें दो स्थानों पर सुरंग बन रही है। यहां काम करने के लिए पहले वन विभाग मुख्यालय से एपीसीसीएफ एचएस मोहंता ने अक्टूबर में अनुमति दी। उस दौरान तत्कालीन डीएफओ नरेंद्र पंडवा ने चोरल को वन्यप्राणी के लिहाज से चोरल को संवेदनशील नहीं बताया। जबकि दिसंबर 2021 में इन्होंने ही जंगल में बाघ की मौजूदगी बताई थी।
काफी विरोध के बाद विभाग ने अनुमति आगे नहीं बढ़ाई। बावजूद इसके एजेंसी मेघा कंस्ट्रक्शन ने नियमों का उल्लंघन कर काम किया। दिसंबर एपीसीसीएफ मोहंता ने निरीक्षण किया। बाद में एनएचएआइ की तरफ से चार स्थानों पर रात में काम करने की इच्छा जताई, लेकिन सिर्फ दो स्थानों पर काम करने की अनुमति दी। दोनों स्थानों पर मिलकर एनएचएआइ सिर्फ 5.3 किमी हिस्से में काम कर सकता है। 23 दिसंबर को विभाग ने रात में काम करने की छूट दी।
यह अनुमति तीन महीने तक दी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल का कहा कि सुरंग के भीतर काम करने की प्राथमिकता है। धीरे-धीरे बाकी सेक्शन में भी रात में काम किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग को पहले ही आवेदन कर रखा है।
नहीं बनाना होगा अलग रास्ता
अनुमति देने के अलावा विभाग ने कुछ शर्तें भी रखी है, जिसमें निर्माण कार्य के दौरान एजेंसी जंगल में अन्य कोई रास्ता नहीं बना सकती है। साथ ही कम से कम पेड़ काटे जाए। वन्यप्राणियों के लिए मार्ग में सबवे बनाना होगा। वनसंपदा को नुकसान नहीं पहुंचा सकते है।