Highlights

इंदौर

इंदौर जिला कोर्ट में काम को मिलेगी रफ्तार, जिला कोर्ट में धीरे-धीरे बड़ेगा कामकाज

  • 10 Aug 2021

इंदौर। इंदौर जिला कोर्ट मैं अब धीरे धीरे काम को गति मिलने वाली है जिस का शुभारंभ सोमवार से कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले 5 माह से यहां रूटीन कार्य काफी प्रभावित हो रहा था।
इंदौर जिला कोर्ट में अभिभाषक संघ का काम देख रही इंदौर जिला कोर्ट एडवाइस समिति के संयोजक कमल गुप्ता ने बताया कि 8 मार्च से कोरोना के कारण जिला कोर्ट सहित अन्य कोर्ट में रूटीन कार्रवाई प्रभावित हो रही थी सिर्फ जरूरी केसों की सुनवाई की जा रही थी। वही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर 5 साल से अधिक की समय अवधि के केसों के की सुनवाई का भी प्रयास किया जा रहा था। लेकिन अब पहले जैसी रूटीन कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी हालांकि यह कार्रवाई किस्तों में शुरू होगी। ताकि काम जल्द ही रफ्तार पकड़ लेवे।
गौरतलब है कि इंदौर जिला कोर्ट अभिभाषक संघ का कार्यकाल खत्म होने पर उसे भंग कर दिया गया था। लेकिन इंदौर जिला कोर्ट अभिभाषक संघ की गतिविधियां वैसे ही संचालित रहे इसके लिए 5 सदस्यीय एडवाइस समिति बनाई गई। है जिसके संयोजक कमल गुप्ता है।
 इंदौर जिला कोर्ट के सभी कर्मचारी अधिकारी कोरोना वैक्सीन लगाकर सुरक्षित हो चुके हैं।