Highlights

इंदौर

इंदौर जिले में 79 सहायक मतदान केन्द्र बनेंगे

  • 16 Oct 2023

राजनैतिक दलों की बैठक में अनुमोदन के पश्चात प्रस्ताव मंजूरी के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा गया
इंदौर । इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी है। सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिये 1550 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले 79 मतदान केन्द्रों के सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक के पश्चात यह प्रस्ताव मंजूरी के लिये निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है।
 इस संबंध में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज यहां कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिले में 1550 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले 79 मतदान केन्द्रों के सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। चर्चा पश्चात यह प्रस्ताव अनुमोदन के बाद स्वीकृति के लिये निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा हैं। बताया गया कि जिले में 1550 से अधिक मतदाताओं की संख्या होने पर विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में एक, इंदौर-1 में एक, इंदौर-2 में 5,  इंदौर-4 में एक, इंदौर-5 में 25, डॉ. अम्बेडकर नगर महू में 12, राऊ में 27 तथा सांवेर में 7 सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाना है। इन सहायक मतदान केन्द्रों के बन जाने से जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 2565 हो जायेगी। जिले में वर्तमान में अभी 2486 मतदान केन्द्र हैं।