इंदौर । जिले में 01 जून से 12 सितंबर 2021 तक 583.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1013.2 मिलीमीटर थी। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 12 सितंबर 2021 तक जिले के वषार्मापी केन्द्र इंदौर में 644.3 मिलीमीटर, महू में 590.7, सांवेर में 577.6, देपालपुर में 525.6 एवं गौतमपुरा में 578.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: साढ़े 8 बजे तक 4.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वषार्मापी केन्द्र महू में 8.0, सांवेर में 1.4 एवं गौतमपुरा में 11.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
इंदौर
इंदौर जिले में अब तक 583.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
- 13 Sep 2021