आईबी, रॉ और मिलिट्री इंटेलीजेंट भी जांच में जुटी, सरताज पकडऩे एसआईटी ने सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को किया अलर्ट
इंदौर/जबलपुर। इंदौर में दंगे कराने की साजिश रचने वाले अल्तमस और जबलपुर में देश विरोधी गतिविधियों के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों का पाकिस्तान से कनेक्शन मिलने के बाद इनकी हर एक लिंक को पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तलाश रही है। इसके चलते आईबी, रॉ और मिलिट्री इंटेलीजेंट भी जांच में जुटी है।
जबलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अब्दुल रज्जाक और उसके बेटों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के पुख्ता संकेत मिले हैं। रज्जाक के जब्त मोबाइल और उसके सीडीआर में पाकिस्तानी कनेक्शन की पुष्टि हुई। उधर, रज्जाक के बेटे सरताज को गिरफ्तार करने के लिए देश भर के एयरपोर्ट पर तैनात आईबी के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। दरअसल सरताज के इन दिनों बैंगलुरु व मुम्बई में होने की जानकारी एसआईटी को मिली है। रज्जाक के काले कारनामों का पता लगाने के लिए उसके रॉकई स्थित पैतृक गांव और सिवनी में भी सर्चिंग अभियान चलाया गया है। देशी-विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीसीटर अब्दुल रज्जाक मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम की सोमवार को बैठक हुई। बैठक में जांच के बिंदु तय किए गए। एसआईटी उसके अपराध की कुंडली खंगालने के साथ ही बाहुबल पर जुटाई अकूत संपत्तियों का पता लगाने में जुट गई है। सोमवार रात को एसआईटी ने नया मोहल्ला सहित कई स्थानों पर दबिश दी। टीम कोर्ट और विजय नगर विवाद में सामने आए आरोपियों की तलाश कर रही है।
रज्जाक और उसके मददगार पुलिस के निशाने पर
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के दौरान बवाल कराने वाले बेटे सरताज और उसके गुर्गों को दबोचने के लिए भी शिकंजा कस दिया है। इनकी तलाश में एसआइटी की एक टीम ने सोमवार को रज्जाक के नया मोहल्ला में रिपट स्थित घर में दबिश दी। आरोपियों के करीबियों से पूछताछ की गई। पुलिस काफी देर तक रिपटा में डेरा डाले रखा। यहां कुछ संदिग्धों के घर में भी छानबीन की गई है। रज्जाक, सरताज और उसके गुर्गों के मददगारों का भी पुलिस पता लगा रही है।
सरताज को पकडऩे एयरपोर्ट तक अलर्ट
कोर्ट में बवाल के मामले में आरोपी सरताज पुराना शातिर बदमाश है। एनएसए पर उसने 5 साल फरारी काटा था। एसआइटी को भनक लगी है कि आरोपी इन दिनों देश में हैं और विदेश भागने की फिराक में है। इसे देखते हुए आरोपी की फोटो और उसके कारनामों को लेकर देश के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा गया है। सभी राज्यों को आरोपी के नाम, फोटो सहित अपराध की जानकारी दी गई है।
रुपयों के लेन-देन से लेकर कारोबार पर नजर
एसआइटी आरोपी के खनन से जुड़े कारोबार सहित उसकी संपत्तियों की जानकारी खंगाल रही है। उसके और उसके सहयोगियों के तौर पर सामने आए नामों के आधार पर बैंक डिटेल्स, शैल कंपनियों की जानकारी जुटाई जा रही है। कटनी, सतना, शहडोल, अनूपपुर, सीधी आदि जिलों की माइनिंग विभाग से रज्जाक और उसके लोगों से जुड़े नामों की जानकारी मांगी गई है। दरअसल रज्जाक का पूरा कारोबार दूसरे के नाम पर कर रहा है।
इंदौर में आरोपी के मोबाइल से खुला राज
उधर, इंदौर में वॉट्सऐप पर भड़काऊ मैसेज कर दंगा की साजिश रचने वाले चार आरोपियों में से एक का कनेक्शन पाकिस्तान से है। उसके मोबाइल में कई संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप मिले हैं, जिस पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जाती रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़े गए एक आरोपी के मोबाइल में पाकिस्तान के कुछ नंबर भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। खजराना पुलिस ने इरफान, अल्तमश, सैय्यद और जावेद को दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया था। रविवार को चारों आरोपियो को कोर्ट में पेश किया था। इसमें से 1 आरोपी इरफान को जेल भेज दिया गया, जबकि तीन को 2 सितंबर तक रिमांड पर दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी बाणगंगा में हुई चूड़ी वाले की पिटाई की घटना को लेकर नाराज थे। उन्होंने बताया कि वह इसका बदला लेना चाहते थे, जिसके लिए भड़काऊ मैसेज लोगों को भेजा था। अल्तमश खान के मोबाइल में पुलिस को कई संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप मिले हैं। इनमें दो इस्लामिक संगठन से जुड़े लोगों के सक्रिय ग्रुप में शामिल हैं। इसके साथ ही मोबाइल से 200 से ज्यादा लोगों से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है। अल्तमस ने कई इलाकों में जाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की है। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इरफान राजबाड़ा पर पुराने कपड़े बेचने का काम करता है। वहीं जावेद किराना दुकान से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही सैय्यद अंडे की दुकान चलाता है। अल्तमश साइन बोर्ड बनाने का काम करता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले कहा था कि थाने का घेराव और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में से एक का कनेक्शन पाकिस्तान से है। इस बात के पर्याप्त सबूत भी मिले हैं। गृह मंत्री ने दावा किया कि जिस अल्तमश खान का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है, वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से भी जुड़ा है।
DGR विशेष
इंदौर-जबलपुर के आरोपियों का पाक कनेक्शन!
- 31 Aug 2021