किसी भी मृत व्यक्ति के परिजन कर सकते हैं संपर्क
काशी प्रयाग हरिद्वार जहां चाहे होगी अस्थियां विसर्जित
अस्थियां विसर्जित होते देख सकेंगे परिवारजन
इंदौर। आम नागरिकों की सेवा और सहायता के लिए तत्पर इंदौर डाक विभाग ने हाल ही में एक अनूठी पहल शुरू की है। जिसे डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट न्यूज़ की टीम सबसे पहले आप तक पहुंचा रही है। किसी भी व्यक्ति की अस्थियां डाक विभाग के माध्यम से काशी हरिद्वार या प्रयागराज जहां चाहे वहां विसर्जित की जा सकती है। यही नहीं अस्थियां विसर्जित होते हुए पूरा परिवार रूबरू देख भी सकता हैं।
जी हां इंदौर डाक विभाग याने की जीपीओ से अब किसी भी मृत व्यक्ति की अस्तियां आसानी से गंगा जी में विसर्जित की जा सकेगी। व्यक्ति के परिजन यदी चाहते हैं कि उनके अपनों की स्त्रियां प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में विसर्जित हो......। या फिर शिव की नगरी काशी में ......। अथवा हरिद्वार में बहती हुई मां गंगा की अविरल जलधारा में विसर्जित करना है। तो उनकी पसंद के स्थान पर संबंधित मृत व्यक्ति की अस्थियां खुद डाक विभाग वहां तक पहुंचाएगा। डाक विभाग ने यह अनूठी पहल एक धार्मिक संस्था के साथ मिलकर शुरू की है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट न्यूज़ के कार्यकारी संपादक राजेश पिपलोदिया से चर्चा करते हुए सीनियर पोस्टमास्टर इंदौर श्रीनिवास जोशी ने बताया कि श्री ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान ने इंदौर डाक विभाग से मिलकर यह तय किया है। कि डाक विभाग संबंधित व्यक्ति की अस्तियां काशी हरिद्वार या प्रयागराज में स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाएगा। वहां ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान के पंडित गण पूरे धार्मिक विधि विधान से संबंधित व्यक्ति की अस्थियां विसर्जित करेंगे। संबंधित इच्छुक व्यक्ति को ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अस्तियों का पार्सल बनाकर डाक विभाग को सोपना होगा। डाक विभाग स्पीड पोस्ट के माध्यम से इसे संबंधित स्थान तक मात्र 2 से 3 दिन में पहुंचाएगा। डाक विभाग के द्वारा दी गई। रसीद का नंबर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जब पार्सल पहुंच जाएगा तब जिस दिन संबंधित व्यक्ति की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की जाएगी उस दिन संबंधित व्यक्ति के परिजनों को पोर्टल पर एक सलाड उपलब्ध होगा। जिसमें वे वेबकास्ट पर लाइव दर्शन कर सकेंगे कि किस तरह उनके परिजनों की अस्थियां विसर्जित की जा रही है।
अस्थियां पहुंचाने के लिए शुल्क भी अत्यधिक कम
अस्तियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित स्थानों तक पहुंचाने के लिए जो खर्चा आएगा वह भी लगभग 100 रूपये से 150 रूपये के अंदर अंदर ही रहेगा। अधिक जानकारी के लिए जीपीओ में संपर्क किया जा सकता है।
- श्रीनिवास जोशी सीनियर पोस्टमास्टर इंदौर
कोरोना काल में पड़ी थी जरूरत
गौरतलब है कि कोरोना काल में ऐसे सैकड़ों नहीं हजारों व्यक्ति थे जिनके परिजन उनके शव को हाथ तक नहीं लगा सके थे। फिर अस्तियां गंगा जी या अन्य जगह विसर्जित करना तो एक बड़ी बात थी। ऐसे में डाक विभाग की यह पहल निश्चित ही सराहनीय है। अस्थियां विसर्जित करने के बाद ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान गंगाजल की एक बोतल संबंधित व्यक्ति के घर भी पहुंच आएगा।
इंदौर
इंदौर डाकघर की अनूठी पहल : डाक विभाग करेगा गंगा जी में नागरिकों की अस्थियों का विसर्जन
- 11 Aug 2021