इंदौर । इंदौर के डेवलपमेंट प्लान-2021 को जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के पश्चात निगम , आईडीए और टीएनसीपी के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है जो प्लान पर काम कर रही है। अफसरों की टीम को पूरा प्लान तैयार करने में कम से कम 15 से 20 दिन लगेंगे। इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जायेगा। डेवलपमेंट प्लान के संबंध में जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के लिये शीघ्र ही बैठक आयोजित की जायेगी। इस बैठक में डेवलपमेंट प्लान में कितना एरिया होगा और शासकीय जमीनों का लेखा जोखा रखा जाएंगा।
उल्लेखनीय है की पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में इंदौर डेवलपमेंट प्लान-2021 को तैयार करने के संबंध में की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश डॉ. शुभाशीष बनर्जी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों से चर्चा के पश्चात इसे शीघ्र अंतिम रूप दिया जाये। डेवलपमेंट प्लान को कम्पलिट करने के लिये कार्य को गति प्रदान करें। डेवलपमेंट प्लान जल्दी तैयार हो, इसके लिये समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की जाये। डेवलपमेंट प्लान का मुख्य आधार मेट्रोपॉलिटन एरिये को भी बनाया जाये।
इंदौर
इंदौर डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने में जुटे अफसर
- 29 Jan 2024