इंदौर। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर ट्रेनों में वेटिंग बढऩे लगी है। इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग है, लेकिन यहां से दोनों शहरों के बीच प्रस्तावित क्लोन ट्रेन रेलवे बोर्ड के पास ही अनुमति के लिए अटक गई है। आगामी कुछ माह के पीक समय को देखते हुए यह समय इस ट्रेन की शुरुआत के लिए उपयुक्त है।
रेलवे जानकारों के अनुसार करीब दो माह पहले रेलवे ने इंदौर-दिल्ली के बीच चल रही ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए दोनों शहरों के बीच क्लोन ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। रतलाम मंडल से ट्रेन की अनुमति के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अब यह ट्रेन वहीं अटक गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद एक ओर जहां उड़ानों में यात्रियों की कमी आई, वहीं ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई। इसके बाद ही देश की राजधानी को जोडऩे के लिए इस ट्रेन की योजना बनाई गई थी। जानकारों का यह भी कहना है कि अगर यह ट्रेन चालू होती है तो थर्ड और सेकंड एसी की लंबी वेटिंग इसमें शिफ्ट हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में अभी 140 प्रतिशत वेटिंग है। जबकि क्लोन ट्रेन के लिए रेलवे का मानक 150 प्रतिशत वेटिंग है।
10 कोच की स्पेशल ट्रेन, यह था प्लान
जानकारी के अनुसार प्रस्तावित क्लोन ट्रेन में सिर्फ स्लीपर कोच ही रहेंगे। 10 कोच वाली इस ट्रेन में आठ स्लीपर और दो जनरेटर के होंगे। इंदौर से दिल्ली के बीच नई ट्रेन व्हाया फतेहाबाद-रतलाम होकर चलेगी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार इंदौर से यह ट्रेन रविवार, बुधवार, शुक्रवार को जबकि दिल्ली से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से शाम 4.40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से शाम 7.15 बजे रवाना होगी और सुबह 6.45 बजे इंदौर आएगी।
इंदौर
इंदौर-दिल्ली ट्रेन में लंबी वेटिंग, बोर्ड में अटकी है क्लोन ट्रेन
- 04 Mar 2022