भिक्षुक मुक्त अभियान दिखावा साबित
शहर में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं भिक्षुक
इंदौर । नगर निगम के द्वारा भिक्षुक मुक्त इंदौर का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस अभियान की वास्तविकता सामने आ रही है कि यह अभियान महज एक दिखावा ही साबित हो रहा है इंदौर शहर के किसी भी मंदिर के सामने यदि देखोगे तो भिक्षुक नजर आ ही जाएंगे ।
शनिवार को राजबाडा क्षेत्र के अंतर्गत भी मंदिरों के बाहर काफी संख्या में भिक्षुक देखे गए। वहीं प्रिंस यशवंत रोड पर शनि मंदिर के सामने भी सुबह से काफी संख्या में भिक्षुक लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। यहां लगभग 25 से अधिक भिक्षुक बैठे हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन शायद यह भिक्षुक इंदौर नगर निगम या संबंधित एनजीओ को दिखाई नहीं दे रहे हैं।
इसी प्रकार का नजारा जिला कोर्ट के सामने स्थित शनि मंदिर पर भी देखा गया जहां दर्जनों भिक्षुक बैठकर भिक्षावृत्ति कर रहे थे ऐसा ही नजारा जुनी इंदौर शनी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी देखा गया वही रणजीत हनुमान मंदिर पर भी भारी संख्या में भिछुको की भीड़ रोजाना दिखाई देती है नगर निगम ने 4 दिन पहले भिक्षुक मुक्त अभियान का जोर शोर से ढिंढोरा पीटा था और पूरे इंदौर से नगर निगम के कर्मचारी और एनजीओ की टीम को मात्र 13 ही भिक्षुक नजर आए जिन्हें नगर निगम ने परदेसी पुरा स्थित आश्रम पहुंचाया था। जहां इनके स्वास्थ्य परीक्षण की भी बातें की जा रही थी। हालांकि यह पहली बार नहीं हो रहा है पहले भी नगर निगम जिला प्रशासन आदि ने बड़े-बड़े अभियानों को चलाने का दावा किया है। लेकिन 2 से 3 दिन बाद ही यह सारे अभियान दम तोड़ देते हैं।