Highlights

इंदौर

इंदौर पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, पुलिस की सक्रियता से बची घायल युवक की जान

  • 24 Sep 2021

सुनसान व अंधेरे में झाड़ियों में पड़ा मिला युवक, दुर्घटना में घायल हुआ था।पुलिस ने तत्काल रूप से समय पर सहायता कर बचाई गंभीर घायल युवक की जान
इंदौर/मानपुर। इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन बखूबी कर रहीं हैं। 
इंदौर के थाना मानपुर के प्रभारी  निरीक्षक सतीश कुमार पटेल व उप निरीक्षक राजू सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू की रेडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होकर वापस  लौट रहे थे, इस दौरान रास्ते में रात्रि करीबन साढ़े दस  बजे ग्राम नंदलाइघाटी  रोड के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा था तथा दूसरा व्यक्ति रोड पर आने जाने वालों को मदद के लिए हाथ दे रहा था। तत्काल पुलिस उनके पास पहुंची और पूछताछ किया।युवक ने अपना नाम भगवान पिता मांगीलाल राठौड़ निवासी गुजरी तथा घायल अचेत पड़ा व्यक्ति का नाम मनीष पिता हेमराज यादव निवासी गाड़ी अड्डा इंदौर का होना बताया।  घायल मनीष को सिर व शरीर में गंभीर चोट थी,व खून से लथपथ होकर बेहोश अवस्था में पड़ा था, पूछताछ में बताया कि एक्सीडेंट होने से चोटे आई है करीब आधे घंटे पहले एक्सीडेंट हुआ है लेकिन सुनसान व अंधेरा होने से कोई गाड़ी नहीं रोक रहा था।  पुलिस ने मोटरसाइकिल पड़ी देख रुक कर देखा तो तत्काल थाना प्रभारी मानपुर  ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाकर अस्पताल भिजवाया, जिससे पुलिस की समय पर मिलीं सहायता से बुरी तरह से घायल मनीष की जान बच सकी।  दोनों पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिवार ने इंदौर पुलिस की त्वरित व संवदेनशील कार्यवाही की प्रशंसा कर पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया।
---