Highlights

इंदौर

इंदौर बनेगा 100 प्रतिशत पहली डोज वाला शहर

  • 28 Jun 2021

इंदौर। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने रविवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए रवींद्र नाट्यगृह में जोनल अधिकारियों और निगम से संबद्ध एनजीओ की टीमों के प्रमुखों से चर्चा की। उन्होंने कहा है कि कोरोना टीकाकरण के अगले सात सत्रों में इंदौर को देश का पहला ऐसा शहर बनाने का लक्ष्य है, जहां शत-प्रतिशत पहली डोज लगाई जा चुकी हो। एनजीओ की टीमें अपने क्षेत्रों में शेष नागरिकों को टीके लगवाकर जोन और वार्ड को सौ प्रतिशत वैक्सीनेट करवाएं। पहली डोज से वैक्सीनेट होने वाले शहर के प्रथम तीन जोन और प्रथम पांच वार्ड की एनजीओ टीम के जोनल हेड और वार्ड प्रभारियों को मोबाइल देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। ऐसे नागरिक, जिन्हें वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नहीं लगी हो, उन्हें वैक्सीन लगाई जाए। इसके लिए एनजीओ की टीमें वोटर लिस्ट के माध्यम से जानकारी इक_ी करें। सूची में वैक्सीन लगवाने और न लगवाने वालों को चिन्हित कर सर्वे किया जा सकता है। आयुक्त ने कहा कि 18, 45, 60 प्लस आयु के शेष लोगों के टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर सर्वे करें और टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। बैठक निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, एनजीओ टीम बेसिक्स, एचएमएस, फीडबैक फाउंडेशन और डिवाइन के प्रमुख भी उपस्थित थे।